’मिशन शक्ति अभियान’ के अन्तर्गत ब्लॉक बरौली अहीर में विधायक श्रीमती हेमलता दिवाकर एवं मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा द्वारा सहभागिता की गयी। कैम्प में महिला प्रधानो को महिला सशक्तीकरण सम्बन्धी योजनाओं तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 1076 मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन, 108 आपातकालीन निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा, (112, 101, 102, 108, 1090, 181, 1076) हेतु एकीकृत नम्बर 112 के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही महिला प्रधानों द्वारा किये कार्यो की सराहना की गयी और उन्हें विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
“मिशन शक्ति‘’ के कार्यक्रम में जनपद आगरा हेतु नामित नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, आगरा जे0 रीभा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री लवकुश भार्गव, आगरा खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक बरोली अहीर, श्रीमती तूलिका श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती वर्तिका दीक्षित द्वारा प्रतिभाग कर बालिकाओं, महिलाओं तथा महिला आरक्षियों को ’मिशन शक्ति’ के लक्ष्यों तथा मिशन के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुये प्रतिभागियों का अभिमुखीकरण तथा उत्साहवर्धन किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर तथा ग्राम स्तर पर मिशन का प्रचार-प्रसार जनसम्पर्क तथा जागरूकता फैलायी गयी। जिसमें महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बर एवं विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।