आगरा: महिला दरोगा की बेटी को मारा थप्पड़, फिर थाने पर रात भर चली समझौते की कोशिश

Crime

आगरा। थाना एत्मादुद्दौला की ट्रांस यमुना कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक महिला ने महिला दरोगा से अभद्रता कर दी। महिला ने महिला दरोगा की बेटी को थप्पड़ मारे, मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई। देर रात तक चले हंगामे के बाद महिला और उसके घरवालों द्वारा माफी मांगने पर महिला दरोगा ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

एत्मादुद्दौला थाने में तैनात महिला दरोगा रितु शर्मा एंटी रोमियो स्कवाड में कार्यरत हैं। बीती रात शुक्रवार को महिला दरोगा सादा कपड़ों में भीड़भाड़ होने की वजह से बाजार में गश्त कर रहीं थी। रितु शर्मा ने बताया कि वे अपनी बेटी के बाजार में आने पर उसे कपड़े दिला रही थी। उसी दौरान एक कार सवार ने कुछ लोगों को चोटिल कर दिया। अपनी बेटी छोड़कर वे कार सवार को पकड़ने चली गईं जहां पहले से मौजूद चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों से बात करने लगी। इसी दौरान एक महिला सवार से उनकी बेटी के एक्टिवा साइड में करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जब महिला दरोगा की बेटी ने इस बात का विरोध किया तो एक्टिवा सवार महिला ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला दरोगा भी वहीं पहुंच गई और जब उन्होंने थप्पड़ मारने का विरोध किया तो महिला ने उनसे भी अभद्रता करना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे से चौराहे पर भारी भीड़ लग गई जिसके बाद महिला को थाने ले जाया गया।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के साथ क्षेत्राधिकारी छत्ता राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और रात करीब 3:00 बजे तक समझौते की कोशिश होती रही।क्षेत्राधिकारी छत्ता ने बताया कि महिला और उसके घरवालों ने महिला दरोगा से माफी मांग ली जिसके बाद बिना कोई कार्रवाई किए मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *