आगरा में बेखौफ खनन माफिया ने सुबह टहलने गए रिटायर बैंककर्मी पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढाई, हालत गंभीर।
आगरा में खनन माफिया बेखौफ हैं, खेरागढ में ट्रैक्चर चढाकर पुलिस कर्मी की हत्या कर दी थी, इसके बाद दूसरी बडी वारदात मंगलवार को कालिंदी विहार में हुई है।
मंगलवार सुबह कालिंदी विहार निवासी रिटायर बैंककर्मी गंगा प्रसाद सडक पर टहलने निकले, ट्रैक्टर-ट्राली ने चपेट में ले लिया।
लोगों ने उसका पीछा किया, पर पकड में नहीं आया, पुलिस तलाश में जुटी हुई है।