आगरा: उ प्र कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आव्हान पर आज धान खरीद केंद्रों पर प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ किए जा रहे सरकारी उत्पीड़न के विरूद्ध जिला मुख्यालय कलेक्ट्री पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया व किसानों को तुरंत न्याय दिलाने, उनकी धान की फसल को खरीदने, नमी के नाम पर की जा रही घट तोली को रोकने के लिए,24 घंटे देहात में विद्युत आपूर्ति किए जाने, नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ प्रभाकांत अवस्थी जी को दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि देश व प्रदेश में मोदी – योगी की सरकार देश के किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, मजदूर,मध्यम वर्ग, गरीबों को लूटने में लगे हुए हैं, और यदि कोई भी व्यक्ति व राजनैतिक दल इनकी आवाज को उठाता है, तो उसे राष्ट्रद्रोह की धारा लगाकर झूठे मुकदमे में बन्द कर दिया जाता है।
श्री चिल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहले ही किसान विरोधी कृषि बिल पारित करके किसानों को अपने उद्योगपति मित्रों का गुलाम बनाने का कुचक्र रच चुकी है और अब सरकारी खरीद केंद्रों पर प्रदेश में किसानों के धान को जानबूझ कर कम मात्रा में खरीदा जा रहा है, और यदि खरीदा भी जा रहा है, तो धान में नमी के नाम पर काफी कम वजन दिखाया जा रहा है, जोकि सीधे तौर पर प्रदेश के अन्नदाता किसान के साथ खुला अत्याचार है।
श्री चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस जन किसी भी हालत में शान्त नहीं बैठेंगे और प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध किसानों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम में कांग्रेस के सर्व श्री पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, शहर महिला अध्यक्ष माया माहौर, शिल्पा दीक्षित, अनिल वीधौलिया, बबीता जादौन, सी एम पाराशर, आई डी श्रीवास्तव, मुन्ना लाल वर्मा, अजहर वारसी, वासित अली, विराग जैन, धर्मेन्द्र लवानिया, राजीव गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रदीप जैन सी ए, चन्द्र मोहन जैन मोनू,अतुल यादव, अदनान कुरैशी, हबीब कुरैशी, मोहसिन काजी, विष्णु शर्मा, आदि शामिल थे।