आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के यमुना बीहड़ में एक बेड पर अज्ञात युवक का शव लड़का मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के बटेश्वर क्षेत्र में परमार्थ धाम आश्रम के पास यमुना के बीहड़ में रविवार दोपहर नीम के पेड़ पर एक अज्ञात करीब 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। बीहड़ में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों में शव देखकर हड़कंप मच गया । सूचना पर बीहड़ में मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर युवक के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की मगर शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत बताया गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटके मिले मृतक के शव को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतक युवक के शव की शिनाख्त में जुट गई है
रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा