आगरा: फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र लगाकर मीट की दुकान का लिया लाइसेंस, सात पर मुकदमा

Crime

आगरा में बडा मामला सामने आया है फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र लगाकर मीट की दुकान का लाइसेंस ले लिया, सात पर मुकदमा।

जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगों ने फर्जी एनओसी लगाकर लाइसेंस प्राप्त कर लिया था। इसमें से लोहामंडी स्थित तेलीपाड़ा के कयूम कुरैशी, खातीपाड़ा में अकबर मीट शाप, वजीरपुरा के इसरार, शाहगंज स्थित नई आबादी भोगीपुरा के आबिद कुरैशी, ताजगंज के बसई खुर्द के मोहम्मद नासिर, ताजगंज की मल्कोगली के साबिर मीट शाप, ताजगंज की नई आबादी अब्बास नगर के ताहिर कुरैशी ने में मीट की दुकान संचालित करने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। इसके आधार पर लाइसेंस जारी कर दिए गए लेकिन जांच में एनओसी फर्जी निकली।

एडीएम सिटी से शिकायत पर हुई जांच

एडीएम सिटी के निर्देश पर मामले की जांच की गई। तत्कालीन जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने इन लाइसेंसों में लगी एनओसी के संबंध में नगर निगम से जानकारी मांगी। सातों कारोबारियों ने फर्जी एनओसी लगाकर आनलाइन आवेदन किया था।