आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में सहकारी बीज गोदाम पर डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ पहुंची मारामारी को लेकर पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों द्वारा किसानों को खाद वितरण की गई।
आपको बता दें पिनाहट ब्लाक क्षेत्र में आलू ,सरसों, चना की फसल बुवाई का समय चल रहा है। बाजार में डीएपी खाद महंगी ऊंची कीमत पर जमाखोर बेच रहे हैं। जिससे किसानों में डीएपी खाद को लेकर मारामारी चल रही है। वहीं शनिवार को पडुआपुरा गांव स्थित सहकारी बीज गोदाम पर सुबह से ही ग्रामीण किसानों की डीएपी खाद के लिए भारी संख्या में भीड़ लग गई। डीएपी खाद को पहले पाने की होड़ में लेकर किसान ग्रामीण मारामारी करने लगे।
जिस पर सहकारी गोदाम कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में लाइन लगाकर एक-एक करके किसानों को डीएपी खाद वितरण की गई। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर ग्रामीण किसान परेशान है बाजारों में डीएपी खाद को जमाखोर महंगी कीमत पर बेच रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।
-नीरज परिहार