आगरा: दीवाली की रात चांदी कारखाने में लगी भीषण आग, 3 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत

Local News

आगरा। दीपावली की रात थाना कोतवाली के हींग की मंडी स्तिथ एक चांदी के कारखाने में आग लग गयी जिससे आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पुलिस को दी गई जिससे पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दरअसल 14 नवंबर शनिवार रात को करीब 10:30 बजे हींग की मंडी में स्तिथ एक चांदी के कारखाने में जहाँ चांदी के आइटम बनाने का काम होता है, उसमें किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कारखाने में से धुँआ उठता देख में वहीं रुक गया और थोड़ी ही देर में धुँआ आग में बदल गया। कारखाने से बड़ी तेजी से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं जिसे देखकर लोगों की भीड़ लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे कारखाने को मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को आग लगने की सूचना दे दी। थोड़ी देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और दमकल विभाग को आग की सूचना दे घटनास्थल पर बुला लिया।

थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि आग बड़ी भयंकर थी जिसे काबू करने के लिए दमकल की करीब 2 से 3 गाड़ियों को बुलाना पड़ा और आग कारखाने की पहली मंजिल स्थित हॉल में लगी थी। इसलिए आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *