आगरा में ताजमहल में पांच साल की बालिका से बैड टच किया, एक अरेस्ट।
गुरुवार को मुंबई से पर्यटक अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। वे ताजमहल में थे, इसी दौरान उनकी पांच साल की बच्ची ने शोर मचा दिया। परिजनों ने बच्ची के शोर मचाने पर उसके सााथ बैड टच और छेडखानी करने वाले आंध्र प्रदेश के पर्यटकों को लेकर आए ड्राइवर को पकड लिया।
सीआईएसएफ के कर्मचारी आ गए। परिजनों ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। थाना पर्यटन के प्रभारी इकबाल हैदर का मीडिया से कहना है कि आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई, पकडा गया युवक शेख आरिफ ड्राइवर है, वह आंध्र प्रदेश के पर्यटकों को लेकर आया था, उसका शांति भंग में चालान किया गया है।