आगरा से ट्रेवल एजेंसी मालिक का बेटा गायब हो गया है, वह 12 वीं का छात्र है, छात्र का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, डिजिटल वॉलेंटियर की भी मदद ली जा रही है।

आगरा के सदर क्षेत्र की डिफेंस एस्टेट कालोनी निवासी स्वप्न भटटाचार्य का 17 साल का बेटा जयदीप भटटाचार्य कक्षा कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल का 12 वीं का छात्र है, उनकी ताज इंटरनेशनल के नाम से ट्रेवल एजेंसी है। जयदीप दोपहर में साइकिल लेकर घर से निकला था, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है, जयदीप की इंस्टाग्राम की आईडी ब्लॉक है।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र की तलाश की जा रही है।
Latest posts by up18news (see all)