आगरा: टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टी0सी0एस0) द्वारा बेरोजगार युवाओं को आई0ओ0एन0 की ऑनलाईन ट्रेनिंग दी जायेगी। यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने देते हुए बताया कि एस0सी0/एस0टी0 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को 100 घण्टे की निःशुल्क ट्रेनिंग टी0सी0एस0 कम्पनी द्वारा मुहैया करायी जायेगी।
इसमें आवेदक को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, अंग्रेजी, इंटरव्यू स्किल्स आदि की जानकारी दी जायेगी। इसके लिए आवेदक को लिंक पर पंजीकरण कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, जनपद-आगरा के फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकतें हैं।
2
प्रधानाचार्य श्री आशीष दुबे ने अवगत कराया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा नवम्बर/दिसम्बर 2020 हेतु प्रयोगात्मक परीक्षकों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। आवेदनकर्ता वेबसाइट पर उपलब्ध यूजर मैनुअल तथा निर्देशों का भलीभॉति अध्ययन करते हुए आवेदन कर सकतें हैं।