आगरा। चेंकिंग से बचने के लिए केंटर चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी को इस तरह रोका कि केंटर ने पीछे से यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस सड़क के दूसरी ओर पहुँच गयी। इस हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गयी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य के लिए दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया तो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम ग्रह भिजवा दिया।
घटना मांट टोल प्लाजा की है। बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था। नोएडा की ओर जा रही एक बस चेकिंग में फंसी थी तभी पीछे से आ रहे कैंटर को चेकिंग के लिए रोका लेकिन केंटर ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क के दूसरी ओर काफी दूर तक पहुंच गई।
इस हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए तो वहीं दो लोगों की मौत हो गयी। बस में पीछे से टक्कर मारने वाले कैंटर में पशु भरे हुए थे।