आगरा. रविवार को आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सेक्स रैकेट की सूचना पर आगरा पुलिस ने फतेहाबाद रोड पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और एक घर से तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर काफी समय से पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिल रही थी। इस सूचना पर आगरा पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर रखा था। रविवार को आगरा पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद रोड स्थित गोपाल दास पेठे वाले के पीछे बसई क्षेत्र के एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसी सूचना पर सीओ सदर के नेतृत्व में क्षेत्रीय और महिला पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 3 युवकों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया।

सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई इलाके में एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई में सेक्स रैकेट में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 लड़के और 2 लड़कियां शामिल है। छापामारी कार्रवाई की सूचना पर कई युवक युवतियां मौके से फरार हो गए है। सेक्स रैकेट में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र में चलने वाले इस सेक्स रैकेट को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।