आगरा खण्ड स्नातक/शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराने हेतु प्रभारी हुए नियुक्त

Press Release

गत् निर्वाचनों की भॉति आगरा खण्ड स्नातक/शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन कार्यों को समय से सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभु एन0 सिंह द्वारा प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए उत्तरदायी होंगे।

मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति/प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्य के लिये मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री वी.पी.सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परिवहन सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री ललित कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं ए0आर0एम0 फोर्ट डिपो श्री जय करन को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतपत्रों को राजकीय प्रेस से लाने/प्रूफ पढ़ने/वण्डलिंग कराने/वितरण आदि मतपत्रों से सम्बन्धित समस्त कार्य एवं मतपत्रों को सुरक्षित रखने/मतगणना के पश्चात् मतपत्र सुरक्षित रखवाने के लिये नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) श्री वीरेन्द्र मित्तल, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) श्री विनोद कुमार एवं तहसीलदार सदर श्री प्रेमपाल सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो/माइको प्रेक्षक की नियुक्ति, एम0सी0सी0 टीमों के गठन सम्बन्धी समस्त कार्य तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 प्रभाकान्त अवस्थी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) श्री महेन्द्र कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मतगणना कर्मियों की भोजन व्यवस्था सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) श्री मदन चन्द दुवे को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश मिश्रा व अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि (प्रशासन) श्री अमित कुमार सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रेक्षकों से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं के कार्यों हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) श्री पुष्पराज सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा ए0आई0जी0 स्टाम्प श्री मनिन्द्र कुमार सक्सेना, जिला आबकारी अधिकारी श्री निलेश पालिया एवं अभिहित अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया, मतदान पार्टी के प्रस्थान/वापसी वाले स्थान एवं मतगणना स्थल पर सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, सेनिटाइजेशन आदि सम्बन्धी समस्त कार्य के लिये अपर नगर आयुक्त श्री के0बी0 सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा उप निदेशक (निर्माण) नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति श्री सत्य प्रकाश एवं सचिव मण्डी समिति श्री शिवकुमार राघव को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया से मतगणना समाप्ति तक सांख्यकीय/अन्य सूचनायें तैयार कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी/आयुक्त व प्रेक्षक को उपलब्ध कराने के कार्य हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री वी0पी0 सिंह एवं डी0एल0सी0 श्री डी0के0 सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री ओमकार सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री श्रद्धानन्द त्रिपाठी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री अतर सिंह एवं ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर श्री सिद्धार्थ शर्मा को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है

निर्वाचन के समय प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण एवं कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) श्री पुष्पराज सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साहब सिंह यादव एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जसवन्त सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री की पैकिंग व मतदान/मतगणना कार्मिकों को वितरण व मतपेटियों की मरम्मत हेतु उप निदेशक कृषि श्री महेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 स्टेट एग्रो श्री साहब सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी श्री राम प्रवेश वर्मा एवं परियोजना अधिकारी (नेडा) श्री प्रदीप चन्द को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची की कार्यप्रतियों की तैयारी हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री योगेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुश्री प्रियकां सिंह, सदर सुश्री एम0 अरूनमोली, खेरागढ़ श्री अंकुर कौशिक, बाह श्री अब्दुल वासित, फतेहाबाद श्री अमित काले व किरावली श्री सुमित सिंह एवं तहसीलदार एत्मादपुर श्रीमती प्रीति जैन, सदर श्री प्रेम पाल, खेरागढ श्री सर्वेश कुमार, बाह श्री हेमचन्द शर्मा, फतेहाबाद श्रीमती सीमा भारती व किरावली श्री राजू कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वीडियो कैमरा/डिजिटल कैमरा/प्रोजेक्टर हेतु वाणिज्य कर अधिकारी/पूर्व जिला मनोरंजन कर अधिकारी श्री आर0डी0 रावत को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती सुजाता प्रकाश (आवश्यकतानुसार सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने हेतु) को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। टेण्ट फर्नीचर/बैरीकेडिंग/विद्युत/माईक व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता श्री नरेश कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता श्री अजय कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान/मतगणना कार्मिकों को हल्का नाश्ता भत्ता/टी0ए0 की धनराशि का विवरण हेतु मुख्य कोषाधिकारी श्री बृजबिहारी कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी तथा कोषाधिकारी श्री प्रदीप कुमार हितैषी व सहायक कोषाधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठकों की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) श्री मदन चन्द दुबे को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश मिश्रा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाएँ मीडिया को उपलब्ध कराने हेतु जिला सूचना अधिकारी श्री संजय कुमार त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी श्री रवि कुमार जायसवाल को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। टेण्डर कमेटी के लिये अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य कोषाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), अधिशासी अभियन्ता श्री नरेश कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता श्री अजय कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता को लागू कराये जाने के लिये अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 प्रभाकान्त अवस्थी को प्रभारी अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी व अपर नगर मजिस्ट्रेट अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थायें (नोडल स्वास्थ्य अधिकारी) व आवश्यक मेडिकल कन्ज्यूमेवल्स की क्रय व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आर0पी0 पाण्डे को प्रभारी अधिकारी तथा सी0एम0ओ0 द्वारा नामित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मतगणना की समाप्ति के पश्चात् मतपत्र एंव अभिलेखों को सुरक्षित स्ट्रांगरूम में रखवाया जाना व स्ट्रांगरूम सील कराने हेतु उप जिलाधिकारी (न्यायिक), खेरागढ़ श्रीमती गरिमा सिंह एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) श्री वी0के0 गुप्ता को प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार सदर श्री प्रेमपाल सिंह एवं तहसीलदार खेरागढ़ श्री सर्वेश कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *