आगरा: आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में जारी किये गये निर्देशों का कराया जाय अनुपालन

Press Release

आगरा: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वचिन अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।

आगरा खण्ड स्नातक एवं आगरा खण्ड शिक्षक विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, हाथरस, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, अलीगढ़, मैनपुरी एवं कासगंज में आदर्श आचार संहिता (डवकमस ब्वकम वि ब्वदकनबज) के सुसंगत उपबंध भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या म्ब्प्ध्च्छ/84/2020 दिनांक 02 नवम्बर, 2020 एवं पत्र संख्या -322/म्ब्प्टप्छैज्प्थ्न्छब्ध् ठप्म्छ.स्ब्/2016 दिनांक 26 दिसम्बर 2016 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये है

उप जिला निर्वचिन अधिकारी ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, राजकीय/केन्द्रीय/अर्द्धसरकारी/स्थानीय निकाय को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में जारी किये गये निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन करें।

मुख्य कोषाधिकारी श्री बृज बिहारी कुशवाहा ने कोषागार आगरा से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेशनरों/पारिवारिक पेशनरों को सूचित किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि माह नवम्बर एवं दिसम्बर में समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेंशनर अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाईन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग करते हुए श्रम्म्ट।छच्त्।ड।।छण्ळव्टण्प्छ साइट पर आवेदन करते हुये अपना जीवन प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायें। उन्होंने बताया है कि पेंशनर सुविधा के लाभ के लिये अपने घर के नजदीकी जन-सुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे या अपने डिवाइस से भेज सकतें हैं। जिसके लिये कोषागार में आने की आवश्यकता नहीं है।

आगरा नहर दिनांक 14/15 नवम्बर की मध्यरात्रि तक बन्द रहेगी।

अधिशासी अभियन्ता लोअर खण्ड आगरा नहर ने अवगत कराया है कि ऊपरी गंगा नहर बन्द चल रही है, जो दिनांक 14/15 नवम्बर, 2020 की मध्यरात्रि तक बन्द रहेगी। इसके अनुसार ही इस अवधि में आगरा नहर भी बन्द रहेगी। आगरा नहर की वार्षिक बन्दी के उपरान्त कृषकों को सिंचाई हेतु जल प्राप्त हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *