मलपुरा (Malpura) थाना क्षेत्र के भांडई गांव के पास न्यू दक्षिणी बाईपास पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। बताया जा रहा है कि आगरा की ओर से एक ट्रक झांसी (Jhansi) की ओर जा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर न्यू दक्षिणी बाईपास पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ पुल से नीचे गिर गया। इस पूरे घटनाक्रम में हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पहुंची। मलपुरा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करा दिया। गांव वालों के मुताबिक इस ट्रक में इनवर्टर, बैटरी और इनवर्टर के पार्ट्स मौजूद थे। सड़क हादसे की जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए थे तो वहीं ट्रक कंडक्टर का आरोप है कि मौजूदा भीड़ ने ट्रक में मौजूद सामान को चोरी कर लिया और इनवर्टर, बैटरी लेकर फरार हो गए।
सड़क हादसे की सूचना ट्रक ड्राइवर ने कंपनी को दे दी है। कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी गण घटनास्थल पहुंच चुके हैं और ट्रक में से चोरी हुए सामान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं मलपुरा पुलिस इस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है।