अर्नब गोस्वामी ने अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका डाली

National

मुंबई। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने अपनी गिरफ़्तारी के चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उन्होंने इस याचिका में 2018 में एक इंटीरियर डिज़ाइनर को कथित तौर पर ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में अलीबाग़ पुलिस की ओर से दर्ज एफ़आईआर को भी रद्द करने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस याचिका पर आज दोपहर तीन बजे सुनवाई हो सकती है.
अर्नब गोस्वामी को एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

उनकी गिरफ़्तारी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर है लेकिन शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.

उन्होंने कहा, “अगर किसी को धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ़्तार किया जाता है और बीजपी इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन करना चाहती है तो वो कर सकती है क्योंकि लोकतंत्र में हर किसी को ये अधिकार है लेकिन मैं सुनिश्चित कर सकता हूं कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होगा.”

-BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *