अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

National

लातूर। महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिमन्यु पवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। पवार ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ हिंदू धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के लातूर में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।

बिग बी ने भड़काईं हिन्दू धार्मिक भावनाएं?

लातूर पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में अभिमन्यु पवार ने कहा है कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम केबीसी में अमिताभ बच्चन के एक सवाल से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बिग बी ने अपने कार्यक्रम में यह सवाल पूछा था कि 25 दिसंबर 1927 को डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने इनमें से कौन से धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं ? जिनके विकल्प इस प्रकार थे 1) विष्णु पुराण, 2) श्रीमद भगवत गीता, 3) ऋग्वेद, 4) मनुस्मृति

दो समुदायों में दूरियां पैदा करने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के विधायक के मुताबिक यह चारों ऑप्शन हिंदू धर्म से जुड़े ग्रंथों के थे। अगर उनकी मंशा सही थी तो उन्हें चार ऑप्शंस में अलग-अलग धर्म ग्रंथों का नाम भी देना चाहिए था लेकिन यहां सिर्फ हिंदू धर्म के धर्म ग्रंथों का ही जिक्र ऑप्शन में किया गया। अमिताभ बच्चन ने ऐसा करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के बीच में दूरियां पैदा करने की कोशिश अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी ने की है।

साजिश के तहत किया गया यह काम

पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी और फडणवीस के पीए भी रह चुके पवार के अनुसार यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। ताकि सांप्रदायिक माहौल को खराब किया जा सके।

-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *