आगरा में सडक हादसों की रोकथाम और नशे में कार ड्राइव करने वालों पर सख्ती की जा रही है, यातायात पुलिस ब्रीथएलाजर से जांच कर रही है। नशे में ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
आगरा में हादसे बढ रहे हैं, इसमें मौत भी हो रही है। आगरा पुलिस ने पहले हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए सख्ती की। हेलमेट पहने बिना बाइक और स्कूटी चलाने पर ई चालान किए जा रहे हैं। सीट बेल्ट न लगाने वालों पर भी सख्ती शुरू हो गई है।
शाम को ब्रीथएलाइजर से जांच
शाम को शहर के चौराहों पर यातायात और स्थानीय पुलिस द्वारा नशे में ड्राइविंग करने वालों पर रोकथाम के लिए ब्रीथएलाइजर से जांच की जा रही है। चौराहे पर पुलिस कार, बस, आटो और ट्रक चालकों को रोककर ब्रीथएलाइजर की जांच कर रही है।